Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

A.C मैकेनिक की घर में गला रेतकर हत्या, ​परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी ब्यूरो |

गाजियाबाद: खोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एसी मैकेनिक की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह मृतक का दोस्त उसके घर पहुंचा तो वारदात की जानकारी हुई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि मृतक पीने का आदी था और पता चला है कि उसका सोमवार की रात कुछ युवकों से विवाद हुआ था। हरबिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। हत्याकांड का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि नेहरू गार्डन चौकी क्षेत्र के सरस्वती विहार में एक घर के अंदर युवक की लाश पड़ी हुई है। इस सूचना पर तत्काल थाना खोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में खून बिखरा हुआ था और एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी।

मृतक की पहचान 33 वर्षीय जसवीर उर्फ लाला के रूप में हुई है। पुलिस इस घटना में हर एंगल पर काम कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा। एसीपी के अनुसार जसवीर मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला था और 25 गज के अपने मकान में रहता था।

मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है और वह अपने-अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं, जबकि माता-पिता का देहांत हो चुका है। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। प्राथमिक जांच में पता चला कि जसवीर एसी मैकेनिक था। हाल ही में उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि उन्हीं लोगों ने तो हत्या की वारदात को अंजाम नहीं दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img