जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को एक तालाब में बच्चों से भरी नाव पलटने से कई बच्चों के डूबने की खबर सामने आ रही है। हरनी स्थित वोट नाथ तालाब में स्कूली बच्चे वोटिंग करने गए हुए थे। इसी दौरान हुए हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 बच्चे और दो शिक्षक शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये मिलेंगे।