जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: ऐतिहासिक तीर्थ नगरी के वन जंगल से होकर गुजरने वाली मध्य गंगनहर पटरी पर बसे गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस गांव में प्राथमिक पाठशाला में खेल रही छह वर्षीय मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
मासूम बच्ची को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
वन आरक्षित जंगल से होकर गुजरने वाली मध्य गंगनहर किनारे बसे एक गांव का है। पीड़ित बच्ची के माता-पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम पीड़ित 6 वर्षीय बच्ची गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में खेल रही थी तभी गांव निवासी एक युवक बच्ची को उठाकर स्कूल के समीप खेत में ले गया और बच्ची के साथ बलात्कार करने लगा।
इस दौरान बच्ची के रोने चिल्लाने की से आरोपी युवक हड़बड़ा कर मौके से फरार हो गया। बच्ची ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
बच्ची के पिता ने गांव निवासी युवक के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस की माने तो आरोपी को हिरासत में लेकर पोक्सो एक्ट में चालान कर दिया गया है।