Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

नाबालिग छात्रा से मारपीट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

  • अस्पताल ले जाते समय सिपाही की पिस्टल छीनकर की फायरिंग
  • तलाश के दौरान जवाबी फायरिंग में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: क्षेत्र में छेड़छाड़ के विरोध पर स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से मारपीट के आरोपी ने डाक्टरी को ले जाते समय एक पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए ले गई है। थानांतर्गत एक कस्बा निवासी नाबालिग छात्रा शुक्रवार दोपहर अपनी सहपाठियों के साथ कालेज से लौट रही थी। रास्ते में महबूब पुत्र बाबू ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को बाल पकड़कर पीटा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने छात्रा को बचाया तो आरोपी मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। उधर, पीड़िता के चाचा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय ने बताया कि देरशाम लगभग 10 बजे सिपाही लोकेश व राजसिंह फैंटम बाइक पर आरोपी को डाक्टरी के लिए किठौर के 50 शैय्या संयुक्त अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में लघुशंका के बहाने बाइक रुकवाई और सिपाही राजसिंह से पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भाग निकला, सिपाहियों ने थाना पुलिस को सूचना दी।

जिससे हड़कंप मच गया। एसएसआई मुहम्मद उवैश मयफोर्स मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश कांबिंग की तो नहर पटरी पर झाड़ियों में छुपे आरोपी ने पुन: फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को उपचार के लिए ले जाया गया है।

वहीं, इस संबंध में एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत एक लड़की से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाते समय अभियुक्त पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर फरार होने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान हुई मुठभेड़ में उसको गोली लग गयी।

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव

मेरठ (जनवाणी): लोहिया नगर थाना के एल ब्लॉक चौराहे पर मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। एक शख्स का सिर फट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायल को डॉक्टरी के लिए भेजा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जैदी फार्म निवासी असरन ने एल ब्लॉक चौराहे के पास मेडिकल स्टोर खोल रखा है पीड़ित ने बताया पड़ोस में लाल की कन्फेक्शनरी की दुकान है। आरोप है कि कन्फेक्शनरी मलिक लाल ने निक पिन को लेकर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट पथराव कर दिया।

उसने सिर में डंडा मारकर असरन गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसको घायल कर आरोपी वहां से भाग खडेÞ हुए। राहगीरों ने भाग कर एक आरोपी को दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस में मामले की जानकारी ली और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लोहियानगर इंस्पेक्टर विष्णु कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

गन प्वाइंट पर हजारों की नकदी और ज्वेलरी चोरी

मेरठ (जनवाणी): लोहिया नगर थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में घर में सो रही महिला को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर हमला कर हजारों की नकदी व ज्वेलरी चोरी कर बदमाश फरार हो गए। काशीराम कॉलोनी निवासी निक्की पुत्र रामनिवास ने बताया कई माह पहले पिता की दम घुटने से मौत हो गई थी। जिसको पुलिस ने आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा दफा कर दिया था। पीड़ित ने बताया घर में ही परचून की दुकान खोल रखी है। देर रात बदमाशों ने घर की कुंडी तोड़कर घर में सो रही महिला को गन प्वाइंट पर लेकर 30 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी की ज्वेलरी करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर बदमाश फरार हो गए।

पीड़ित ने शुक्रवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने की भी बात कही है। वहीं बिजली बंबा चौकी इंचार्ज मामले को छुपाने में लग रहे। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि मामला मेरी संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा कोई मामला है केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img