- जेल से छूटकर आए युवक को घेर कर लाठी-डंडों से किया हमला, हालत नाजुक
- घायल ने गुर्जर बिरादरी पर सोशल मीडिया पर कर दी थी आपत्तिजनक टिप्पणी
जनवाणी संवाददता |
मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र का गांव पबला शुक्रवार के गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। इस दौरान दो बेगुनाह चाचा व भतीजा गोली लगने से घायल हो गए। घटना से गांव में जातीय तनाव बन गया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पैदल मार्च निकाला। वारदात में तीन गंभीर जख्मी है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। सभी घरों से फरार हैं।
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि पबला गांव में पांच दिन पहले एक युवक जिसका नाम प्रियांशु चौधरी पुत्र रविन्द्र्र चौधरी बताया जाता है, सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के लिए आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था। इसको लेकर गांव के गुर्जरों में जबरदस्त नाराजगी बनी। इसके चलते ही कुछ युवकों ने प्रियांशु चौधरी को सबक सिखाने की ठान ली। बताया जाता है कि ये युवक उसकी तलाश में लगे थे। शुक्रवार को प्रियांशु चौधरी गांव में परचून की दुकान चलाने वाले आमिर के पास पहुंचा। उस वक्त आमिर का भतीजा अय्यान भी मौजूद था।
प्रियांशु चौधरी अभी बात ही कर रहा था कि तभी अचानक कई युवक वहां आ धमके। ये सभी तमंचों व स्टिक से लैस बताए जाते हैं। उन्हें देखकर बचने के लिए प्रियांशु दुकान के भीतर की ओर भागा। युवक भी दुकान में दाखिल हो गए। उन्होंने प्रियांशु को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। दुकान मालिक आमिर ने इन युवकोें को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसको धक्का देकर बाहर निकाल दिया। जब वह अधमरा हो गया तो युवकों ने उस पर तमंचों से फायरिंग कर दी। यह देखकर आजम व उनका भतीजा अय्यान तेजी से भीतर की ओर भागे।
वहीं, तमंचों से फायर करते हुए युवक वहां से भागने लगे। उसी दौरन जो गोली प्रियांशु चौधरी को मारने के लिए चलायी गयी थीं, वो आजम व अय्यान को जा लगी। गोली लगते ही दोनों दुकान में ही गिर कर तड़पने लगे। तब तक बड़ी संख्या में वहां लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स व सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला वहां पहुंच गयीं। कुछ देर बाद एसपी देहात राकेश मिश्रा भी वहां आ गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाल ही में जेल से छूटा है प्रियांशु
गंभीर रूप से घायल प्रियांशु चौधरी कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है। सिखेड़ा बिजलीघर के जेई पर गोली चलाने के आरोप में उसको पुलिस ने जेल भेजा था।
गांव में ताबड़तोड़ दबिश
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि मारपीट व फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए गांव में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं। कुछ को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मुबारिकपुर में युवक पर हमला, पथराव और फायरिंग
मवाना (जनवाणी): थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में दिन ढलते ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने गांव में पहुंचकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए तीन राउंड फायरिंग की तथा पथराव किया। फायरिंग की आवाज सुन गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने एक व्यक्ति को नामजद कर तथा 15 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुबारिकपुर गांव निवासी प्रवीण ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी तीन गाड़ियों में 15 लोग आए और हमला कर दिया।
हमलावरों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पथराव किया और फायरिंग की। जाते जाते कार सवार हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया कि पीड़ित के हाथ, पैर व कमर में गुम चोट आई है। वह किसी तरह से बचकर घर में घुस गया तो हमलावरों ने पथराव कर दिया। यह घटना सामने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले ली है। पीड़ित की ओर से एक व्यक्ति को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले ली है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
युवक को मारी गोली, घायल
मेरठ (जनवाणी): परतापुर थाना क्षेत्र के डिफेंस गार्डन इलाके में पत्नी व दोस्त के साथ घर लौट रहे एक युवक को बुलाकर उसको गोली मार दी। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने गोली मारने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। निधी पत्नी कपिल निवासी घाट ने तहरीर में बताया कि वह और उसके पति कपिल तथा कपिल के दोस्त मोनू उर्फ मोहित पुत्र ओमपाल निवासी मुलतान नगर कार से घर के लिए लौट रहे थे। उसी दौरान पति कपिल के मोबाइल पर गुल्लू पुत्र इंदर निवासी घाट की कॉल आयी।
उसने डिफेंस गार्डन में बुलाया। हम लोग वहां पहुंचे। वहां कपिल से गुल्लू व विवेक गौतम पुत्र सुमेश गौतम बात कर रहे थे। तभी अचानक विवेक अपने घर गया और तमंचा ले आया। उसने जान से मारने के इरादे से कपिल को गोली दी। गोली कमर में लगी। गोली लगते ही कपिल जमीन पर गिर पड़ा। गोली मारने वाले वहां से भाग गए। निधि ने बताया वह और मोहित घायल कपिल को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उसको भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
जेल से छूटकर युवक का हवाई फायरिंग से स्वागत
कंकरखेड़ा (जनवाणी): थाना क्षेत्र के रोहटा रोड के तेज विहार बन्नू मियां कॉलोनी के रहने वाले हर्ष नाम का युवक गोली चलाने के मामले में कुछ दिनों पहले जेल गया था। जहां शुक्रवार को देर शाम हर्ष जेल से जमानत लेने के बाद जब अपने घर तेज विहार बन्नू मियां पहुंचा तो उसके साथियों ने वाहनों के काफी लोगों के साथ इसका जोरदार स्वागत किया। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि उसके साथी स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हवा फायरिंग कर रहे थे। जहां कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया।
जिसको लेकर हर्ष के साथियों ने कॉलोनी के लोगों को धमकी दी। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना देने के बाद कंकरखेड़ा योगीपुरम चौकी प्रभारी हरि मोहन गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर 10 व 12 युवकों को मौके पर पकड़ लिया और करीब एक दर्जन वाहनों को भी पकड़ लिया, लेकिन हर्ष अन्य अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया। चौकी पुलिस पकड़े गए युवकों को और करीब एक दर्जन वाहनों को पकड़कर योगीपुरम चौकी पर लेकर गई है।
वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि आज तेज विहार बन्नू मियां का रहने वाले हर्ष तोमर की जमानत हुई थी, जोकि गोली चलाने के मामले में कुछ दिन पहले जेल गया था। आज जब वह जेल से छूटकर आया था, उसके साथी तेज विहार बन्नू मियां कॉलोनी में जश्न मना रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी मौके से भाग गये। सभी की तलाश की जा रही है।