Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliरेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी का...

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी का आरोप

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रूपये की ठगी करने का आरोप लगाया। पीडित ने रूपये वापस मांगने पर रूपये देने से इंकार करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।

गुरूवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंदनगर निवासी राहुल कुमार पुत्र राकेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पत्नी सुमिता के पिता मेघनाथ शामली शुगर मिल मे कार्य करते है, जहां राम आसरे भी कार्य करते है। आरोप है कि गत 23 सिंतबर 2019 को राम आसरे, विवेक पटेल, गीता, रेणु आदि ने कहा कि विवेक पटेल रेलवे में नौकरी करता है।

जिसके अधिकारियों से अच्छे संबंध है और रेलवे में नौकरी लगवाये जाने के नाम पर ढाई लाख रूपये की ठगी कर ली। आरोप है कि एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही रूपये वापस दिए। पीडित ने बताया कि गत 11 अक्टूबर को रूपये वापस मांगे तो रूपये देने से इंकार कर दिया। पीडित ने मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments