Saturday, April 5, 2025
- Advertisement -

निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करके की जाए कार्रवाई

  • डीएम दीपक मीणा ने नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, माइक्रोआर्ब्जवर, कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, राजनीतिक दलों को जानकारी उपलब्ध कराना, निर्वाचन तैयारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना, कमिशनिंग, रेन्डेमाइजेशन, निर्वाचन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य,

बैलेट पेपर प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लॉन, क्रिटीकल बूथ, वेबकास्टिंग, बैरियर, वाहन अधिग्रहण, पोस्टल बैलेट प्लॉन, मीडिया ब्रीफिंग, एपिक, पोलिंग बूथ, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, एमसीएमसी आदि कार्यों से संबंधित नोडल अधिकारियों को समग्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अपने स्तर पर निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुचारू रूप से समयबद्ध संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि जिस अधिकारी, कर्मचारी की ड्यूटी जहां लगाई गई है, वह निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यों को गंभीरता से लेकर कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, एसपी देहात कमलेश बहादुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

…जब राजनीति में आया था जमीन-आसमान का अंतर

सिवालखास के पूर्व विधायक विनोद हरित ने ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य से लेकर एमएलए तक का राजनीतिक सफर तय किया है। इस दौरान उनका अधिकतर समय बहुजन समाज पार्टी में गुजरा है। जिसमें उनको पार्टी की ओर से अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े विनोद हरित का कहना है कि पहले की राजनीति और आज की राजनीति में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है। आज राजनीति के मायने ही बदल गए हैं पहले सेवा भाव करने वाले कार्यकर्ताओं को राजनीतिक दल वरीयता दिया करते थे।

वहीं जनता भी सेवा करने वाले कार्यकर्ता को तरजीह देते हुए उसके साथ खड़ी हो जाया करती थी। आज यह सब परिस्थितियां बदल गई हैं। राजनीतिक दल पहले समाज सेवा करने वाले कार्यकतार्ओं को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दिया करते थे। और उन्हें ही चुनाव मैदान में उतारा करते थे। आज के दौर में राजनीतिक दल दूसरे समीकरणों के आधार पर टिकट का वितरण करते हैं। जनता भी टिकट पाने वाले व्यक्ति की समीक्षा करने के बजाय पार्टी के आधार पर मतदान करती है।

वोट मेरा अधिकार, मतदान करना मेरा कर्तव्य

पहली बार वोटर बने सरायकाजी निवासी तानिश सैनी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में पहली बार वोट देने का अवसर मिला है। जिससे बहुत उत्साहित हूं। कहा कि भारतीय लोकतंत्र और संविधान में पूरा विश्ववास है और इसकी मजबूती के लिये हर किसी को मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिये। जब वह पोलिंग बूथ पर वोट डाल रहें होंगे तो वह उन प्रत्याशियों को आगे रखेगें जो, सुलभ शिक्षा और रोजगार देने में सक्षम होंगे।

सी-विजिल ऐप के जरिये होगी निगरानी

मेरठ: जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आमजनमानस के लिए सी-विजिल मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस ऐप के माध्यम से नागरिक विभिन्न तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सी-विजिल मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सी-विजिल मोबाइल ऐप में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी फोटोग्राफ, वीडियो या आॅडियो अपलोड कर सकते हैं।

शिकायत दर्ज करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता को शिकायत करने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर देने की कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन अगर शिकायतकर्ता अपने नाम या मोबाइल नंबर से शिकायत करता है तो अपनी शिकायत की स्थिति में हुई कार्रवाई को अपने मोबाइल पर देख सकता है। उन्होंने बताया कि बचत भवन स्थित कंट्रोल रूम में लगातार सी-विजिल एप की चुनावकर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है। शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित टीम द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img