Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

एक्टर्स ने मकर संक्रांति पर यादें ताजा कीं


मकर संक्रांति को पतंगों का त्यौहार भी कहा जाता है, जिसे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लोग पतंग उड़ाते हैं और बसंत ऋतु का स्वागत करते हैं। इस साल एंडटीवी के कलाकार आयुध भानुशाली (कृष्णा, ‘दूसरी मां’), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) इस शुभ अवसर पर पतंग उड़ाने के अपने अनुभवों और यादों के बारे में बता रहे हैं।

‘दूसरी मां’ में कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, ‘इस त्यौहार का मुख्य आकर्षण है पतंगबाजी। मेरा कजिन और मैं हर साल छत पर जाकर अपने पड़ोसियों के साथ पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता करते हैं। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘मकर संक्रांति पर तो पूरे भारत में पतंग उड़ाई जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह हमेशा होता रहता है।

मकर संक्रांति से दो सप्ताह पहले, मैं अपने दोस्तों के साथ खूब सारी पतंगें खरीदता था और हम पूरे दिन अपनी छतों पर पतंगें उड़ाते थे।’ ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘मकर संक्रांति पर मेरा पूरा परिवार मेरे होमटाउन इंदौर में इकट्ठा हो जाता है। इस त्यौहार के लिये हम एक खास पकवान बनाते हैं, जिसे संक्रांत भोज कहते हैं।

हम गरीबों को तिल-गुड़ के लड्डू, फल, सूखी खिचड़ी, आदि भी बांटते हैं। मुझे पतंग उड़ाना भी बहुत अच्छा लगता है। हम एक छोटी-सी प्रतियोगिता करते हैं, जिसमें सब एक साथ होते हैं और बड़ा मजा आता है। उस वक्त कम से कम एक कटी पतंग मेरी छत पर जरूर आती है। जब भी कोई पतंग कटती है, वह जमीन की ओर गिरती है और मैं अपने दोस्तों के साथ उसे पकड़ने के लिये बच्चों की तरह दौड़ती हूं।’ सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देती हूं!’


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img