फरहान अख्तर-रितेश सिधवानी की प्राइम वीडियो सीरीज ‘मिजार्पुर सीजन 1’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनंग्शा बिस्वास ने सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन में भी, ‘जरीना’ वाली भूमिका दोहराई लेकिन इस दौरान एक एक्ट्रेस के रूप में उनका जो विकास हुआ, वह साफ तौर पर आॅडियंस व्दारा महसूस किया गया। इस वेब सीरीज में ‘जरीना’ वाली के किरदार से सभी के दिलों में घर बना चुकी, अनंग्शा बिस्वास, पहले दो सीजन की तरह ‘मिजार्पुर सीजन 3’ (2024) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। जिस तरह से जरीना के किरदार के लिए अनंग्शा बिस्वास ने सुर्खियां बनार्इं, उसी से अंदाजा हो जाता है कि वह कितनी लोकप्रिय हो चुकी हैं। भले ही ‘मिजार्पुर सीजन 1’ में ‘जरीना’ का किरदार काफी छोटा रहा हो लेकिन इस बार वह सबसे खास रहा। इस किरदार के जरिए अनंग्शा ने हर किसी का ध्यान खींच पाने में सफलता हासिल की।
‘मिजार्पुर सीजन 1’ में अनंग्शा बिस्वास ने विधायक जेपी यादव की निजी सहायक जरीना की भूमिका में वन नाइट स्टैंड रिश्ते के लिए सिर्फ इसलिए रजामंदी दी, क्योंकि उन्हैं उसके एवज में कल्पना से परे इनाम देने का वादा किया गया था। ‘मिजार्पुर’ के दूसरे सीजन में, कालीन भैया ने उन्हें जेपी यादव को फंसाने के लिए कहा था और अपने इस मिशन को अंजाम देते हुए वह कालीन भैया और उनकी बहू माधुरी यादव की भरोसेमंद बन जाती है। ‘मिजार्पुर के तीसरे सीजन में उनके किरदार को जिस तरह से विकसित किया गया, वह तो और भी शानदार रहा। भारतीय परिधान साड़ी ब्लाउज में भी कोई इतना ग्लैमरस और सैक्सी दिख सकता है, यह बात अनंग्शा बिस्वास ने बखूबी साबित की। जरीना की इस भूमिका को उन्होंने पूरी लगन के साथ निभाया और यह उनके प्रदर्शन में बहुत झलकता है।