Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

धड़कने बढ़ने पर एक्ट्रेस “दीपिका पादुकोण” पहुंची अस्पताल!

  • शूटिंग करते वक़्त तबियत हुई खराब, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती 

डिजिटल फीचर डेस्क |

बीते दिन बॉलीवुड की स्टार ‘दीपिका पादुकोण’ के साथ शूटिंग करते हुए एक घटना हुई। जिसके बाद उन्हें हस्पताल में भर्ती किया गया। ‘दीपिका पादुकोण’ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद गयी हुई है। जहाँ उनकी अचानक से तबियत ख़राब होने की वजह से, उन्हें पास ही के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। डॉक्टर ने उनका इलाज किया और कुछ देर के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया। हालाँकि कुछ समय बाद ही उनकी तबियत बेहतर हो गई और उन्हें डिस्चार्ज मिल गया। जिसके बाद दीपिका अपनी शूटिंग लोकेशन पर वापस लौट गई और अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखी।

17 7

‘दीपिका पादुकोण’ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अदाकारा ‘दीपिका पादुकोण’, सुपरस्टार ‘प्रभास’ के अपोजिट नजर आने वाली हैं। फिल्म को महानती फेम निर्देशक ‘नाग अश्विन’ बना रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि ‘प्रभास’ और ‘दीपिका पादुकोण’ स्टारर इस फिल्म में सदी के महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे। ‘अमिताभ बच्चन’ को फिल्म में फुल लेंथ रोल दिया गया है। इन्हीं सभी बातों की वजह से ये फिल्म चर्चा में लगातार बनी हुई है। इसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अदाकारा ‘दीपिका पादुकोण’ हैदराबाद पहुंची हुई हैं।

फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा ‘दीपिका पादुकोण’, साउथ सुपरस्टार ‘प्रभास ‘और फिल्म जगत के महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ का ये ट्रायो देखने के लिए दर्शक उत्सुक है और फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img