जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही है। इस लुक में कैटरीना ने डेनिम शर्ट और शॉर्ट्स पहन धमाल मचा दिया है।
View this post on Instagram
दरअसल, जैसे ही इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने यह तस्वीरें साझा की तो फैंस ने उनपर प्यार लुटा दिया। बता दें कि, कैटरीना ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा था। इस कैप्शन में कैटरीना ने लिखा ”बस एक छोटा सा पोस्ट पैक अप पोज़ दे रही हूँ।”
यह भी पढ़ें:
https://dainikjanwani.com/she-did-something-like-this-wearing-a-black-saree/
उसके बाद लोगों ने पोस्ट पर कमेंट्स की बौछारें लगा दी। एक ने लिखा था इतने दिनों से कहाँ थीं! तो वहीं, दूसरे ने, अपने फैंस को इस तरह ना छोड़ें और कृपया ज्यादा एक्टिव रहें।”