Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsयहां जाने नये मोबाइल नंबर को कैसे करें आधार से लिंक?

यहां जाने नये मोबाइल नंबर को कैसे करें आधार से लिंक?

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है। तो आइये जानते है मोबाइल नंबर बदल जाने पर नये नंबर को कैसे करें लिंक…आपको पता ही होगा कि आधार कार्ड के बिना स्कूल से लेकर बैंक तक कोई भी कार्य करना असंभव है। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक ना हो तो तब भी आप मुसीबत में पड़ सकते हो क्योंकि आनलाइन बैंकिग या किसी भी तरह के फार्म भरने के लिए सबसे पहले लिंक होना जरूरी होता है। तभी आप डिजिटल बैंक खाते, डीमैट खाते और अन्य अकाउंट जल्दी और आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपका भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नही है तो करा लें…

13 4

मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) कार्डधारकों को अपने आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबरों को बदलने या अपडेट करने की सुविधा देता है।

ऐसे करें आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट

  • सबसे पहले आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट या अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपॉइंटमेंट लें।
  • अप्वाइंटमेंट के दिन, आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं और आधिकारिक कार्यकारी से मिलें।
  • कार्यकारी को आधार एनरोलमेंट फॉर्म जमा करें।
  • कार्यकारी बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग करके आपकी जानकारी को वेरिफाई करेगा। आगे जानिए बाकी की जानकारी।
  • कार्यकारी फोन नंबर की जानकारी को अपडेट करेगा।
  • आपको आधार अपडेट सर्विस के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अधिकारी आपको एक रिसीट देगा। स्लिप (यूआरएन) पर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्रिंट होगा। आप यूआरएन का उपयोग करके अपने आधार कार्ड रिक्वेस्ट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें

आधार एक बार आपका फोन नंबर अपडेट हो जाने के बाद आप आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एक कम शुल्क के साथ आप अपने आधार कार्ड का पीवीसी प्रिंट भी मंगवा सकते हैं।

ऐसे बदलें फोटो 

10 4

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • वहां आधार एनरोलमेंट फॉर्म देखें। फॉर्म को भरें और करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जमा कराएं। आधार एग्जेक्यूटिव बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से सभी डिटेल की पुष्टि करेगा। एग्जेक्यूटिव तब एक नई तस्वीर लेगा, जिसे आपके आधार कार्ड – विशिष्ट पहचान संख्या में जोड़ा जाएगा।
  • सर्विस के लिए आपसे 100 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा। एक आधार एग्जेक्यूटिव आपको एक्नोलेजमेंट स्लिप के साथ-साथ एक अपडेटेड रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) प्रोवाइड करेगा। आप यूआरएन नंबर दर्ज करके यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा बता दें कि आधार फोटो अपडेट प्रोसेस में 90 दिन तक का समय लग सकता है। जब प्रोसेस समाप्त हो जाती है, तो आप आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर या यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से ई-आधार की एक प्रति डाउनलोड करके अपना अपडेटेड आधार कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments