Bollywood Update: कुछ दिनों पहले रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ने बहुत चर्चाएं बटौर ली हैं। इस सीरीज में कई कलाकार एक साथ नजर आए हैं। इस सीरीज की ही नहीं बल्कि इसमें कलाकारों के अभिनय की भी बहुत तारीफे हुई हैं। जिसमें अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की गजगामिनी चाल बहुत वायरल हुई थी। बताया जा रहा है कि, इस चाल से अदिति राव हैदरी ने सीधे दर्शकों औश्र अपने प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली। जिसमें वह बिब्बोजान के किरदार में नजर आई है।।
वीडियो शेयर कर की तारीफ
अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी अदिति की तारीफ करने वालों की सूची में शामिल हो गई हैं। उन्होंने अदिति की तारीफ करते हुए शो से जुड़ा एक डांस वीडियो साझा किया है। बता दें कि ‘हीरामंडी’ में अदिति के साथ ऋचा चड्ढा भी अपना जलवा बिखेरती नजर आई थीं। ऋचा इसमें लज्जो के किरदार में नजर आई थीं। उनके अभिनय की भी काफी सराहना की गई है।
https://www.instagram.com/stories/therichachadha/3385736138436466327/
वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा
ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अदिति राव हैदरी का एक डांस वीडियो साझा किया है, जो मूल रूप से भंसाली प्रोडक्शंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया था। इस वीडियो को साझा करते हुए ऋचा ने लिखा, “हर अंदाज में, हर नजर में, बिब्बोजान की नजाकत। वीडियो में उन्होंने अदिति राव हैदरी को टैग भी किया है। बताते चलें कि ऋचा ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर संजय लीला भंसाली को उन्हें सीरीज में मौका देने के लिए धन्यवाद दिया था।
ऋचा चड्ढा वर्कफ्रंट
बात करें ऋचा चड्ढा के वर्क फ्रंट की तो वह ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में नजर आने वाली हैं। इसे अनुभव सिन्हा निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा ऋचा चड्ढा, दिव्या दत्ता,विनय पाठक आदित कलाकार नजर आएंगे। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी से भी संपर्क किया गया है।