जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: संसद सत्र का आज शनिवार को छठा दिन है। ऊपरी सदन में मोदी सरकार ने दिवाला और दिवालियापन कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020 और महामारी रोग संशोधन विधेयक, 2020 को पेश किया।
राज्यसभा ने दिवाला और दिवालियापन कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020 पास कर दिया। वहीं दूसरे विधेयक पर चर्चा के दौरान टीएमसी ने सरकार पर निशाना साधा। दोपहर एक बजे राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है।
इसी बीच भाजपा ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, जो करीब 10 बजे तक चली। इसी बीच लोकसभा में कराधान और अन्य कानून विधेयक 2020 पास हुआ। वहीं, लोकसभा में सदन की कार्यवाही को रविवार तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।