Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकांवड़ पटरी मार्ग को लेकर प्रशासन अलर्ट

कांवड़ पटरी मार्ग को लेकर प्रशासन अलर्ट

- Advertisement -
  • डीएम और एसएसपी ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आगामी दिनों में जनपद में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत रविवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा गंगनहर पटरी सरधना क्षेत्र के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जनपद सरधना क्षेत्र अंतर्गत कावड़ मार्ग पर समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए रविवार को जिलाधिकारी ने कई पॉइंट्स का निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा रोड, बिजली, यातायात व्यवस्था, नहर पटरी रेलिंग आदि को देख गया।

25 12

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व ही मार्ग में व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा तथा कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। कांवड़ यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मेरठ पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भोला की झाल देखी डीएम और एसएसपी ने

कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने के बाद डीएम और एसएसपी भोला की झाल पर पहुंचे और काफी देर तक वहां मौजूद रहे और अधिकारियों से बातचीत की। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी को बताया गया कि कांवड़ के दौरान काफी संख्या में लोग भोला की झाल की तरफ भी आते हैं और भंडारे आदि का आयोजन भी होता है।

24 14

दोनों अधिकारियों ने वार्ता की और गंग नहर की भव्यता को काफी देर तक निहारा। अधिकरियों ने बिजली उत्पादन को भी देखा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments