Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

  • पुलिस के आलाधिकारियों ने किया शहरभर में पैदल मार्च

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है। आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पैदल मार्च निकाला। वहीं एलआईयू को भी अलर्ट कर दिया गया है। बकरीद को देखते हुए भी पुलिस अलर्ट हो गई है। भारी संख्या में पुलिस को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई। आईजी और एसएसपी ने बेगमपुल पर पैदल मार्च निकाला।

इसके साथ ही सदर बाजार, कोतवाली, देहली गेट समेत कई क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला है। वहीं अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट गलत डालकर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बकरीद को लेकर भी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों के द्वारा दिए गए है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बकरीद को लेकर शांति समिति की मीटिंग करने के दिशा-निर्देश दिए है। सभी थानेदार सीओ की मौजूदगी में सभी धर्म के सम्मानित सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे।

23 6

यह भी स्पष्ट निर्देश है कि जो भी स्टंटबाजी या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में मीटिंग की मानीटरिंग एसपी सिटी और देहात में मीटिंग की देखरेख एसपी देहात करेंगे।

कप्तान ने लिसाड़ी गेट में की समीक्षा

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण बृहस्पतिवार रात को लिसाड़ीगेट थाने ओआर करने पहुंचे। उन्होंने ने अपरध को लेकर करीब तीन घंटे तक समीक्षा बैठक की। लांबित विववेचनाओं को देखकर नाराजगी जाहिर की। एसएसपी ने लांबित पड़े मामलों को तेजी से निस्तारण करने के आदेश दिए।

विवेचनाओं की संख्या बढ़ते देखकर चार और दरोगा की नियुक्ति की जाएगी। चौकी इंचार्ज से अपने अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व अपराध के बारे में जानकारी ली। डयूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त हनीं होगी। थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे। पुलिस की छवि सुधारने के लिये जनता का विश्वास अर्जित करे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण तीन घंटे चली समीक्षा बैठक सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया व लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। उन्होने अपराध रजिस्टर्ड चेक किए।

एसएसपी ने अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों में जेल से छूटे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गौकशी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ को लाबित पड़े मामलों को तेजी से निपटाने के आदेश दिए। तीन घंटे तक एसएसपी थाने में मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img