Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रशासन ने कब्जा लेकर खाली छोड़ी दुकानें

प्रशासन ने कब्जा लेकर खाली छोड़ी दुकानें

- Advertisement -
  • आढ़ती सड़कों पर लगा रहे हैं दुकान, हजारों रुपये का सामान रोज हो रहा खराब
  • प्रशासन की ओर से कहीं और नहीं की जा रही व्यवस्था

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिला प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल बनाये जाने के लिये लोहिया नगर सब्जी मंडी में आढ़तियों से दुकानें से ले ली हैं, लेकिन उनके लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराई है। प्रशासन ने जहां व्यवस्था कराई थी वहां स्कूल ने जगह देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रशासन ने भी दुकानदारों को बीच मझधार में छोड़ दिया है जिस कारण उनका हजारों रुपये नुकसान रोजाना हो रहा है। खुले में सामान रखने के कारण उनका सामान खराब हो रहा है और प्रशासन इस संबंध में कोई सुध नहीं ले रहा है।

08 7

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से लोहिया नगर सब्जी मंडी को मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है। यहां प्रशासन की ओर से लोहियान नगर सब्जी मंडी में से व्यापारियोें की 60 से अधिक दुकानों को बिना व्यवस्था कराये खाली करा दिया गया है। प्रशासन की ओर से बराबर में ही स्थित इंटर कालेज में दुकानों के लिये व्यवस्था कराने की बात कही गई थी, लेकिन यहां 24 जनवरी से स्कूल में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिस कारण स्कूल संचालकों ने जगह देने से इनकार कर दिया है।

अब यहां दुकानदार बीच मजधार में फंसकर रह गये हैं। दुकानदारों ने अपना सारा सामान यहां मंडी के बाहर सड़क पर रखकर दुकान लगानी शुरू कर दी है, लेकिन यहां खुले आसमान के नीचे दुकानों में ठीक प्रकार से सामान नहीं रखा जा रहा है। खुले में सामान खराब हो रहा है। बता दें कि यहां प्रशासन की से 60 से अधिक दुकानों को खाली कराया गया है और अभी तक इन दुकानदारों के लिये कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।

वहीं, इस संबंध में अध्यक्ष आढ़ती एसोसिएशन राजकुमार सोनकर का कहना है कि आढ़तियों की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से प्रतिदिन वार्ता की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से उनके लिये कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी की ओर से दुकानों पर कब्जा ले लिया गया है, लेकिन अभी तक दुकानें खाली है। उन्हें समये से पहले ही दुकानदारों से खाली करा लिया गया है। प्रशासन से कहने के बावजूद कोई अन्य व्यवस्था आढ़तियों के लिये नहीं की जा रही है।

सुबह तीन बजे से पहले से कार्य हो जाता है शुरू

यहां बता दें कि मंडी में कार्य सुबह के समय ही होता है। मेरठ की लोहियानगर सब्जी मंडी में मोदीनगर, हापुड़ समेत आस पास के क्षेत्रों से लोग सब्जी लेकर आते हैं और यह कार्य आधी रात के बाद ही शुरू हो जाता है। जो सब्जी बाहर से आती है दुकानदार उसे अपनी दुकानों में रखते हैं, लेकिन अब सब्जी रखने के लिये कोई जगह नहीं बची है। जिस कारण आधे से ज्यादा सामान खराब होने की आशंका बनी रहती है। यहां बीच सड़क पर ही आढ़ती दुकान लगा कर बैठे हैं। यहां भी जलभराव के कारण स्थिति और भी खराब हो जाती है। जिससे लोगोंं को परेशान होना पड़ रहा है।

बिना सोचे समझे ही खाली करा दी दुकानें

प्रशासन की ओर से मतगणा से दो माह पहले ही बिना सोचे समझे दुकानें खाली करा दी गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब ईवीएम मशीने आ जाती तो उसके बाद व्यापारी दुकानें दे देते, लेकिन प्रशासन पहले ही दुकानें एक्वायर कर ली हैं जिस कारण परेशानी बढ़ गई है। उधर, दुकानों को खाली कराये जाने के बाद अभी तक उनका इस्तेमाल किसी भी कार्य में नहीं किया जा रहा है जिससे वह दुकानें खाली हैं और उन पर बाहर से ताला लगा दिया गया है। ऐसे में अगर दुकानों का इस्तेमाल व्यापारी खुद ही करते रहते तो उनके लिये समस्याएं न उत्पन्न होती।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments