नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ आज सुबह से शुरू हुई एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने शुरू हो गए है। अब तक एडवांस बुकिंग में 47 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं। हिंदी टूडी संस्करण की टिकट बिक्री से अब तक एक करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई हुई है।
जाने किस राज्यों में कितने रुपये की हुई एडवांस बुकिंग
बता दें कि, ब्लॉक सीट्स को मिलाकर फिल्म ने पांच करोड़ 41 लाख रुपये से ज्यादा की टिकट बिक्री कर ली है। ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली में बिके हैं। यहां 23.56 लाख रुपये के टिकट बुक हो चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 22.17 लाख रुपये के टिकट बिके हैं। वहीं, राजस्थान में सलमान की इस फिल्म के लिए अब तक 14.24 लाख रुपये के टिकट बुक किए गए हैं।
यहां हुई सबसे कम बिक्री
वहीं, हिमाचल प्रदेश में फिल्म की टिकट बिक्री सबसे कम रही है, जहां सिर्फ 1150 रुपये के टिकट बिके हैं। शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन फिल्म के कारोबार में जल्द ही तेजी आने की उम्मीद है। वितरकों का मानना है कि सलमान की यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
ये सितारे आएंगे फिल्म में नजर
एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। सलमान और रश्मिका के अलावा फिल्म में अंजिनी धवन, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ईद के मौके पर सलमान की इस धमाकेदार फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।