नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टाइगर 3 की आज से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सलमान खान की इस फिल्म में आने से पहले ही धमाल मचाया हुआ है। मेकर्स के एक के बाद एक ट्रेलर, पोस्टर देखकर फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इसकी एडवांस बुकिंग के आकंडे भी पठान को पीछे छोड़ गई है।
टाइगर 3 एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और काफी उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग देने वाली है। बताया जा रहा है कि, फिल्म की एडवांस बुकिंग आंकड़ों की बात करें, तो पहले दिन के लिए टाइगर 3 के पीवीआर आइनॉक्स के 20 हजार टिकट और सिनेपॉलिस के 3800 टिकट्स बिक चुके हैं।
बता दें, 24 घंटों से भी कम समय में फिल्म ने 1 करोड़ की कमाई पार कर ली है। भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है। बता दें, यूएस में टाइगर 3 ने पठान को पीछे छोड़ दिया है।