जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महामंत्री विनोद चौधरी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महामंत्री विमल तोमर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गुरूवार को भी कलमबंद हड़ताल जारी रखते हुए अदालत में चल रहे कामकाज को बंद कराया। इसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार का पुतला जिलाधिकारी दफ्तर के सामने दहन कर नाराजगी जताई।
बता दें कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और गाजियाबाद में दिनदहाड़े अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
इस दौरान पूर्व महामंत्री संजय शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, राजीव शर्मा, अमरदीप चौधरी, प्रियंक देव शर्मा, निशांत धामा, रजत सिंह, विपुल अग्रवाल, अभय मलिक, अक्षय सिवाच, मयंक तोमर, रेखा त्यागी, जितेन्द्र सिंह बना, राजेन्द्र सिंह जानी, संजय शर्मा, प्रबोध कुमार शर्मा, ओमपाल सिंह गुर्जर, विनेशपाल गेझा, आनंद कश्यप, यशपाल सिंह गुजराल, अब्दुल जब्बार खान, रामकुमार शर्मा, अमित दीक्षित, सतेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार चिंदौड़ी, अमित सरोहा, राजेश वर्मा, प्रदीप सोम, जावेद, रजतपालीवाल, अनुज तोमर, ओमप्रकाश दबथुवा, खुशनुमा परवीन, अवनीश कुमार सिवाच, आनंद सिंह छबड़िया, कर्णवीर सिंह मलिक, रजत सिंह, अमरदीप चौधरी, प्रियंकदेव शर्मा, सरताज आलम गाजी, अभिषेक चौधरी शक्तिराज जिंदल, आदेश प्रधान, ब्रजपाल दबथुवा, अवधेश बिहारी सक्सेना, अजय गोयल भावेश बेनीवाल, आरती रानी, पिंकी, दीपक चहल सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
झलकियां…….
- आज सांसद के पर संशय, आम सभा में होगा फैसला
- एक अधिवक्ता अपनी शर्ट उतारकर नारे लगाते हुए जताया विरोध
- पुतला दहन करते समय दो अधिवक्ता रेखा त्यागी और सरताज आलम मामूली घायल हुए। एक वकील के जूते में भी लगी आग
- प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आए।