- दिनभर होता रहा हंगामा, केंद्र व प्रदेश सरकार के दहन किए गए पुतले
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पूरे प्रदेश में चल रही है अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त हो गई है। गुरूवार की शाम प्रदेश सरकार के अधिकारियों और यूपी बार एसोसिएशन के बीच हुई वार्ता में पांच सूत्रीय मांगों पर सहमति बन गई। सरकार के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं के एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी।
बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश में चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई है। यूपी बार काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि सरकार ने हापुड़ के एएसपी और सीओ को हटाने तथा पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने का आश्वासन दिया है। पूरे प्रदेश में वकीलों पर दर्ज मुकदमें वापस होंगे। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पर कमेटी बनाई जाएगी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ के नेतृत्व में बार काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से मुलाकात की। काउंसिल के पदाधिकारियों और शासन के अधिकारियों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक वार्तालाप हुई।
बार काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने हापुड़ के एएसपी और सीओ को हटाने व पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है। साथ ही हापुड़ प्रकरण में वकीलों पर प्रदेशभर में दर्ज मुकदमे वापस लेने और एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दे दिया है। सरकार के आश्वासन के बाद बार काउंसिल ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है।
बातचीत में सरकार की ओर से पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, डीजी स्पेशल कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और प्रमुख सचिव विधायी जेपी सिंह मौजूद थे। वहीं काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय सहित काउंसिल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को हापुड़ में पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। उसके बाद 29 अगस्त से प्रदेश भर में वकीलों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा था।