जनवाणी संवाददाता |
बागपत: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह और महामंत्री कल्याण सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।