Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliहापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं का आंदोलन

हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं का आंदोलन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: हापुड़ में महिला अधिवक्ता तथा उनके पिता के खिलाफ सिपाही द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने तथा विरोध में प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में जनपद के अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार तथा महासचिव सत्येंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, धरना देकर बैठ गए।

धरने पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार से महिला अधिवक्ता तथा उसके पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को निरस्त किए जाने की मांग।

उन्होंने प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। दूसरी ओर, बार एसोसिएशन कैराना तथा बार संघ ऊन के आह्वान पर भी कैराना तथा ऊन तहसील में अधिवक्ताओं ने हापुड़ लाठी चार्ज के विरोध में हंगामा पर दर्शन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments