Friday, May 30, 2025
- Advertisement -

अधिवक्ता फिर लौटे हड़ताल पर

  • आज 25 वकीलों का डेलीगेशन जाएगा हापुड़, शेष मांगों को पूरी होने तक आंदोलन की तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश के अधिवक्ताओं ने भले हड़ताल खत्म करने घोषणा कर दी थी मगर, हापुड़ समेत कई जिलों के अधिवक्ता आज भी हड़ताल जारी रखे हुए हैं। इतना ही नहीं बागपत सहित अन्य जिलों से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल हापुड़ जाकर वहां धरने पर बैठे वकीलों को अपना समर्थन दिया। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर ऐलान किया है कि हापुड़ के अधिवक्ताओं के समर्थन में 20 व 21 सितम्बर को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

उधर, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महामंत्री की एक अति आवश्यक बैठक मंगलवार को पं. नानक चन्द सभागार में आयोजित की गई। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा की अध्यक्षता में जारी बैठक का संचालन महामंत्री विनोद कुमार चौधरी द्वारा किया। इस बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी भी मौजूद रहे।

बैठक में हुआ ऐलान

हापुड़ में अधिवक्ताओं के जारी आन्दोलन को मेरठ बार एसोसिएशन का समर्थन किया गया तथा निर्णय लिया गया कि इस लड़ाई में सभी अधिवक्ता हापुड़ बार एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इसके अलावा हापुड़ के अधिवक्ताओं के समर्थन में 20 व 21 सितम्बर को मेरठ जिले के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 20 सितम्बर को मेरठ बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन का एक 25 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बार एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारियों से मिलकर उनकी शेष मांगों के समर्थन में जानकारी लेगा तथा आन्दोलन की आगामी रूपरेखा के सम्बन्ध में विचार विमर्श करेगा।

08 22

बैठक में मेरठ बार के पूर्व अध्यक्षण नरेन्द्र पाल सिंह, अजय त्यागी, अनिल कुमार बक्शी, गजेन्द्र सिंह बामा, सतीश चन्द गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा, उदयवीर सिंह राणा, धीरेन्द्र दत्त शर्मा, राजेन्द्र सिंह जानी, मांगेराम, महावीर सिंह त्यागी, जिला बार एसोसिएशन, मेरठ पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार तोमर, देवेन्द्र प्रधान, मिसबाह उद्दीन सिद्दीकी, रविन्द्र कुमार सिंह, विक्रम सिंह तोमर, मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्रीगण चौधरी राज सिंह, मुकेश कुमार मिलल, रवि कान्त भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह बना, सतीश कुमार शर्मा, वरुण कुमार ढाका, अजय कुमार शर्मा, सुधीर कुमार पंवार, अनिल कुमार जंगाला, संजय शर्मा, प्रबोध कुमार शर्मा, देवकी नन्दन शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, सचिन चौधरी, सदस्यगण जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश कुमार त्यागी एवं पूर्व महामंत्री आनन्द कुमार कश्यप उपस्थित रहे। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के प्रकरण में अपने अपने विचार व्यक्त किये।

अधिवक्ताओं के एक गुट ने की अलग से बैठक

हापुड़ की घटना पर मेरठ में हड़ताल खत्म करने को लेकर अधिवक्ताओं के एक समूह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता अमरदीप चौधरी और कुलदीप दत्त शर्मा ने की। इस दौरान अमरदीप चौधरी, कुलदीप दत्त शर्मा, रेखा त्यागी, आरती रानी ने हापुड़ की घटना पर हड़ताल जारी रखने की वकालत की। साथ ही रेखा त्यागी ने तो यह भी बताया कि पुतला फूंकने के बाद मेरा हाथ जल गया था मगर, अधिवक्ता संगठन का कोई पदाधिकारी हालचाल लेने तक नहीं आया। इस बैठक के आयोजनकर्ता केपी मलिक और दीपक चहल रहे। इसके अलावा कई अन्य चर्चित अधिवक्ता इस बैठक में शामिल रहे और सभी ने एकमत होकर हड़ताल वापस शुरू करने की बात कही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img