Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

शहर में डेंगू का भारी प्रकोप, 22 नए केस मिले

  • मेडिकल और जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों में इजाफा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर और देहात खासतौर से जनपद के पिछड़े इलाकों में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है। मंगलवार को डेंगू के बाइस केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू का वायरस परोसने वाले मच्छरों पर काबू नहीं पाया जा रहा है। जनपद के स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि मंगलवार को कुल 22 केस डेंगू के मिले हैं।

जिन इलाकों में डेंगू के केस पाए गए हैं उनमें अब्दुल्लापुर, ब्रहमपुरी, दौराला, कंकरखेड़ा, कसेरू बक्सर, मकबरा डिग्गी, मलियाना, रजबन, रोहटा, साबुन गोदाम, सरधना, सरूरपुर व शकूर नगर शामिल हैं। डेंगू की जो जांच करायी गयी हैं उनमें आईजीएम एलिसा का एक केस जो रजबन इलाके के रहने वाले एक शख्स में पाया गया है। एनएस वन एजी, एलिसा के छह केस। जांच में ये केस अब्दुल्लापुर, ब्रहमपुरी, कसेरू बक्सर, रोहटा व साबुन गोदाम में पाए गए हैं।

11 23

इसके अलावा एनएस वन एलिसा की यदि बात की जाए तो एक केस अब्दुल्लापुर, तीन केस ब्रहमपुरी, दो केस दौराला, एक केस कंकरखेड़ा, मकबरा व मलियाना में एक-एक केस, दो केस रजबन तथा एक-एक केस क्रमश: रोहटा, साबुन गोदाम, सरधना, सरूरपुर व शकुर नगर में मिला है। कुल 22 केस मिले हैं। डा. अशोक तालियान ने बताया कि उक्त सभी जांच डेंगू का ही स्वरूप हैं इनका केवल वर्गीकरण अलग-अलग वायरस की वजह से किया गया है।

मरीजों की संख्या में इजाफा

जिला अस्पताल व एलएलआरएम मेडिकल में आने वाले बुखार के मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया है। मेडिकल के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि इस मौसम में आमतौर पर बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती ही है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का कारण मच्छर होते हैं। यदि लोग मच्छरों को न पनपने दें। पानी न जमा होने दें। साफ सफाई का ध्यान रखा जाए तो काफी हद तक बचा भी जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा ईश्वरी देवी ने बताया कि डेंगू व दूसरी तरह के बुखार के केसों के मद्देनजर जिला अस्पताल में न तो डाक्टरों की कमी है और न ही दवाओं की कमी है। पर्याप्त दवाएं हैं। यदि कोई मरीज गंभीर है तो उसको भी एडमिट किया जाता है। जिला अस्पताल का वार्ड फुल है, लेकिन आपात स्थिति में भी किसी मरीज को यदि भर्ती करना हो तो उसका भी माकूल इंतजाम किया गया है।

ये कहना है सीएमओ का

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि इस मौसम में लोगों को मच्छरों से बचना चाहिए। बेहतर है कि पूरी बाजू की शर्ट पहने, घर में कहीं भी पानी न जमा होने दें।

11a

यदि थोड़ी सावधानी बरती जाए तो मच्छरों से निपटा जा सकता है। यदि केस आ रहे हैं तो सभी का समुचित इलाज भी किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img