कुटीर उद्योग के रुप में विकसित हो रहे अवैध धंधे
- जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: स्थानीय पुलिस जुर्म और जरायम पर अंकुश लगाने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है।नगर में नशे का कारोबार पनप रहा है।पुलिस के रहमो करम से कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हो रहे अवैध धंधे नियम कायदे और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। नागरिकों ने रोष व्याप्त हो रहा है।
योगी सरकार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन फलावदा पुलिस अपनी कार्यशैली से शासन की नीतियों को पलीता लगाने में कसर नहीं छोड़ रही है। फलावदा पुलिस अपराधी और अपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के बजाय सेटिंग के खेल में ऊर्जा लगा रही है।
नतीजतन कस्बे में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है।कस्बे में बेखौफ होकर नशे का कारोबार किया जा रहा है।बताते है कि सूर्योदय से पहले पुलिस की मिलीभगत से कई जगह शराब की अवैध बिक्री चल रही है।
सुरा प्रेमी दिन निकलते ही अवैध शराब के अड्डों को गुलजार कर रहे हैं। पुलिस के रहमो करम से पनप रहे नशे के कारोबार में अवैध शराब के अलावा सुल्फे वाली माचिस भी गली मोहल्लों में सप्लाई हो रही है।नगर में अन्य कई प्रकार के नशे के सामान उपलब्ध है।
नशे का कारोबार आम होने से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।नगर में जगह जगह स्ट्रीट बार आबाद हो रहे है। पुलिस की शह पर जुआ और सट्टा खुलेआम चल रहा है। पुलिस की दायित्वहीनता के चलते युवा पीढ़ी बरबादी की ओर बढ रही है।नगर में तेज हो रही जुर्म जरायम से जुड़ी गतिविधियां पुलिस की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान लगा रही है।
इस संबंध में एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मामले को दिखवा कर कार्यवाही कराई जाएगी।