नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन यानि शनिवार को आईपीएल 2025 की शुरूआत हो गई है। जिसमें पहला मुकाबला (RCB) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच था। इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को सात विकेट से हराकर शानदार पहल दिखाई। इस जीत पर टीम के कैप्टन रजत पाटीदार ने खुशी जताई और स्टार विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया।
विराट कोहली के लिए कही ये बात
दरअसल, रजत पाटीदार ने जीत के बाद कहा कि मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन यह मेरे लिए अच्छा दिन था। उम्मीद है कि ऐसे और दिन आएंगे। विराट कोहली के कप्तान तौर पर खेलना बहुत अच्छा लगता है। वह काफी समर्थन करते हैं, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का यह एक शानदार मौका है।
बता दें कि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए और 22 गेंदों के शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
स्पिनर क्रुणाल पांड्या की सराहना की
आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार ने बतौर कप्तान अपने कार्यकाल की शुरुआत शानदार की। उन्होंने मैच के बाद स्पिनर क्रुणाल पांड्या की सराहना की। इसके अलावा पाटीदार ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा की भी तारीफ की। पाटीदार ने कहा हम रसेल का विकेट चाहते थे, सुयश का रन देना मायने नहीं रखता था। वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं, हमने उनका समर्थन किया। सारा श्रेय क्रुणाल और सुयश को जाता है क्योंकि 13वें ओवर में उनकी टीम 130 रन पर थी। इसके बाद गेंदबाजों ने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया।
क्या बोले केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे?
वहीं, पहले मैच में मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम को जल्द से जल्द एक इकाई के रूप में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा- हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे, लेकिन दो-तीन विकेट गंवाने से लय बिगड़ गयी। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। जब वेंकटेश (अय्यर) और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें लगा कि इस पिच पर 210-220 का स्कोर बनना चाहिये, लेकिन हमने विकेट गवां दिए।
मैदान पर ओस थी, लेकिन उनका पावर प्ले बहुत अच्छा था। हम शुरुआती विकेट नहीं ले पाए। हम इस मैच के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं और एक इकाई के रूप में सुधार करना चाहते हैं।