जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे के कुछ दिनों बाद एयर इंडिया की ग्राउंड सर्विसिंग कंपनी AISATS के कर्मचारियों का ऑफिस में डांस और जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद आम जनता के साथ-साथ एयरलाइंस इंडस्ट्री में भी गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों ने इस व्यवहार को “असंवेदनशील” और “गैर-पेशेवर” बताया।

वीडियो में दिखा पार्टी का माहौल, तारीख को लेकर संशय
वायरल क्लिप में कुछ AISATS कर्मचारी ऑफिस परिसर में पार्टी करते और नाचते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो की रिकॉर्डिंग की सटीक तारीख स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन इसे हाल ही में हुए AI-171 विमान हादसे के कुछ दिन बाद का बताया जा रहा है। यह वही हादसा है जिसमें 241 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी।
“यह हमारी भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता”
AISATS ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया। कंपनी ने कहा “हम AI-171 हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वायरल वीडियो में दिखाया गया व्यवहार हमारी कंपनी की मूल भावनाओं और पेशेवर मूल्यों के अनुरूप नहीं है। हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।”
चार वरिष्ठ कर्मचारियों पर गिरी गाज
मीडिया सूत्रों के अनुसार, वीडियो में नजर आए या इस पार्टी आयोजन की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार चार वरिष्ठ कर्मचारियों को स्वैच्छिक इस्तीफा देने को कहा गया है। AISATS के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी एम्पैथी, प्रोफेशनलिज्म और जिम्मेदारी के सिद्धांतों को सर्वोपरि मानती है और आगे से इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
AI-171 विमान हादसा
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान BJ Medical College के छात्रावास परिसर पर गिरा, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल थे।
फिलहाल Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) की टीम ब्लैक बॉक्स की जांच में जुटी है, ताकि दुर्घटना के पीछे की तकनीकी या मानवीय वजहों का खुलासा हो सके।
जनता में गुस्सा, सोशल मीडिया पर उबाल
जहां एक तरफ पूरा देश AI-171 त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों की यह हरकत जनता की भावनाओं को आहत कर रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या ऐसी कंपनियों में मानवीय संवेदना बची है?