नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और विदेशी निवेशकों की ताजा बिकवाली के चलते निवेशकों में सतर्कता देखी गई।
बीएसई सेंसेक्स दिन की शुरुआत में 159.93 अंक गिरकर 81,282.11 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 27.65 अंक फिसलकर 24,723.25 पर आ गया। बाजार में यह कमजोरी तब तक बनी रही जब तक आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा नहीं हुई।
RBI के फैसले से पलटा बाजार का रुख
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर उसे 6.00% से घटाकर 5.5% किए जाने की घोषणा के बाद बाजार में तेजी लौट आई। इस फैसले को आर्थिक विकास को गति देने वाला कदम माना जा रहा है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
फिलहाल बाजार में मजबूती देखी जा रही है:
सेंसेक्स में 556.46 अंक (0.68%) की बढ़त के साथ यह 81,998.50 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी में 189.15 अंक (0.76%) की उछाल के साथ यह 24,939.75 पर पहुंच गया है।
विश्लेषकों की राय
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रेपो रेट में कटौती से ब्याज दरों में संभावित गिरावट की उम्मीद बन गई है, जिससे कंपनियों की फंडिंग लागत घटेगी और उपभोक्ता मांग में सुधार होगा। इससे आगामी तिमाहियों में कॉर्पोरेट आय बेहतर रहने की संभावना है।