Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

पत्नी के बाद अब पति भी शराब तस्करी में गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस की टीम ने शराब तस्करी के आरोप में ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी पत्नी पूर्व में शराब बिक्री के आरोप में में गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस ने इस महिला के पति को एक पेटी शराब सहित गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया है।

उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग की निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब एक महीने पहले मनसा देवी अमित ग्राम क्षेत्र में सुनीता पत्नी मनोज यादव की दुकान से 2 पेटी अर्थात 90 पाउच 33 पव्वे माल्टा देसी शराब , मैकडॉवेल व्हिस्की के 46 पव्वे,16 अड्डे बरामद हुए। जिन्हें मौके पर कब्जे में ले कर आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

श्यामपुर पुलिस चौकी की ओर से की गई कार्रवाई में अब इस महिला का पति मनोज यादव शराब तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। श्यामपुर चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम चेकिंग के दौरान गली नंबर 14 अमित ग्राम गुमानी वाला श्यामपुर से एक व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र देवी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति अपनी स्कूटी में एक पेटी देशी शराब माल्टा तस्करी कर ला रहा था। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच की जा रही है। मौके से बरामद स्कूटी को सीज कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img