Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

मेरठ में 13 से ‘अग्निवीर’ परीक्षा

  • अधिकृत सूचना डीएम दीपक मीणा ने दी, की अधिकारियों संग बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में ‘अग्निवीर’ की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसको केन्द्र सरकार ने स्वीकृति दे दी हैं। पहले मुजफ्फरनगर और अब मेरठ में अग्निवीर की भर्ती 13 नवंबर को होगी। इसकी अधिकृत सूचना डीएम दीपक मीणा ने दी हैं। उनका कहना है कि अग्निवीर भर्ती के लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं। पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे, कहीं किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर डीएम ने मीटिंग ली और दिशा-निर्देश भी दिये।

ये अग्निवीर परीक्षा भैंसाली मैदान से सटे हाथीखाना मैदान में 13 नवंबर को होगी। डीएम कैम्प कार्यालय में दीपक मीणा की अध्यक्षता में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन को लेकर बैठक चली। बैठक में डीएम ने एसपी यातायात को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा स्थल के आसपास की सड़कों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल टॉयलेट, वॉटर टैंक की भी व्यवस्था करने के लिए कहा हैं। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाये।

गौरतलब है कि अग्निवीर की प्रारंभिक परीक्षा भैंसाली मैदान के निकट हाथीखाना मैदान पर 13 नवम्बर प्रस्तावित है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img