Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीसीएसयू और मर्डोक विवि आस्ट्रेलिया के बीच हुआ समझौता

सीसीएसयू और मर्डोक विवि आस्ट्रेलिया के बीच हुआ समझौता

- Advertisement -
  • पांच साल के समझौते में शोध से जुड़े विषयों पर होगा कार्य

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं मर्डोक यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया के बीच आज दिल्ली के ताज होटल में एमओयू साइन हुआ। इस अवसर पर आॅस्ट्रेलिया के शिक्षा, खेल एवं धरोहर मंत्री डेविड टेंपलेमैन ने कहा कि यह एमओयू भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच न केवल शिक्षा, शोध, फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रमों तक सीमित रहेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी मजबूत करेगा।

उन्होंने कहा हम जानते हैं कि भारत में मेधा का भंडार है हम इस मेधा को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएंगे। जिससे शोध के क्षेत्र में नए आयाम एवं कीर्तिमान स्थापित हो सके। इस एमओयू के मुख्य बिंदु पर दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध के विकास पर विशेष ध्यान, शोध प्रशिक्षण देना, शिक्षण, पाठ्यक्रम निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन करना, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का आदान-प्रदान तथा इनके उन्नयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना है।

आपसी हितों के संबंध में प्रायोजित सहयोगात्मक सेमिनार, कार्यशाला एवं अन्य अकादमिक बैठकों का आयोजन करना, आपसी सहयोग से प्रोजेक्ट एवं शोध प्रयोगों का आदान प्रदान करना, डुअल डिग्री प्रोग्राम का संचालन है। इस एमओयू का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा तथा इसके नोडल अधिकारी के रूप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कृषि वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र शर्मा तथा मर्डोक यूनिवर्सिटी आॅस्ट्रेलिया की ओर से प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो. राजीव वार्ष्णेय, निदेशक, सेंटर फॉर क्रॉप एंड फूड इनोवेशन, आॅस्ट्रेलिया रहेंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह एमओयू सामरिक संबंधों के साथ-साथ कृषि, लॉ, जनसंचार, मनोविज्ञान एवं फिजिकल साइंस के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने में महती भूमिका निभाएगा। हमारे विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मर्डोक विश्वविद्यालय, आॅस्ट्रेलिया के साथ मिलकर शोध के क्षेत्र में कुछ नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि हम मिलकर नए आयाम एवं नवीन शोध दुनिया को दे सकेंगे।

पश्चिमी आॅस्ट्रेलिया की रोजर कुक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली, मुंबई, विशाखापत्तनम और मुंबई का दौरा कर रहा है। इस अवसर पर मर्डोक यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति कैली स्मिथ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कृषि विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र गौरव, कृषि वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र शर्मा, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments