जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मानसून सत्र के दौरान बृहस्पतिवार को कृषि संबंधी दो और विधेयकों को लोकसभा से पास करवा लिया। विपक्ष और अकाली दल के तमाम विरोधों के बावजूद सरकार ने दोनों विधेयकों को पास करवा लिया।
सरकार ने हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बावजूद कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा प्रदान करना) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक को लोकसभा से पारित करवा दिया। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक को लोकसभा से पारित करवा दिया था।
Lok Sabha passes Farmers’ Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020, and Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Bill, 2020. pic.twitter.com/GhUUOzDIwR
— ANI (@ANI) September 17, 2020
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि संबंधी इन तीन विधेयकों का पंजाब-हरियाणा के किसानों समेत कई राज्यों द्वारा विरोध किया जा रहा है। विपक्ष ने भी इन विधेयकों को किसान विरोधी बताया है। वहीं सरकार द्वारा विधेयकों के लोकसभा से पारित करवाने के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘हम किसानों के साथ खड़े हैं और उनके लिए कुछ भी करेंगे। हमारी पार्टी द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए शीघ्र ही एक बैठक होगी।
We stand with the farmers and will do anything for them. Next course of action will be taken by our party for which there will be a meeting shortly: Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal #AgricultureBill pic.twitter.com/GAKuzEn0gu
— ANI (@ANI) September 17, 2020