Home Uttar Pradesh News अहमद मुर्तजा को मिली फांसी की सजा, गोरखनाथ मंदिर पर किया था...

अहमद मुर्तजा को मिली फांसी की सजा, गोरखनाथ मंदिर पर किया था हमला

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में हमला करने के मामले में एटीएस की विशेष अदालत ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को फांसी की सजा सुनाई है। मुर्तजा ने मंदिर में घुसकर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था।

आपको बता दें कि गोरखपुर जिले में गोरखनाथ चौकी के मुख्य आरक्षी विनय कुमार मिश्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि वह मंदिर के गेट नंबर एक का सुरक्षा प्रभारी था। तभी अचानक आरोपी मुर्तजा ने बांके से पीएसी के सिपाही अनिल कुमार पासवान पर हमला कर हथियार छीनने की कोशिश की।

बचाव में अन्य सुरक्षाकर्मी आ गए तो आरोपी ने सिपाही गोपाल गौड़ को भी घायल कर दिया और बांका लहराते हुए धार्मिक नारे लगाने लगा। तभी आनन फानन उसे उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से बांका, लैपटॉप और उर्दू में लिखी सामग्री बरामद की गई। मामले की विवेचना एटीएस को दी गई थी। विवेचक और डिप्टी एसपी संजय वर्मा ने चार्जशीट दायर की।

कोर्ट में सरकार के खर्च पर मुर्तजा को भी वकील दिया गया, जबकि अभियोजन की ओर से वादी विनय कुमार मिश्रा, घायल पीएसी जवान अनिल कुमार पासवान, गोपाल गौड़ के अलावा डाक्टर और अन्य समेत 27 गवाह पेश किए गए। उधर, आरोपी खुद को मानसिक बीमार बताता रहा, लेकिन इस संबंध में कोई सबूत न होने के कारण कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version