Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

वायुसेना स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मनाएगी। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है। 1932 में स्थापित होने वाली भारतीय वायुसेना अब तक पाकिस्तान और चीन के खिलाफ युद्ध में अपना लोहा मनवा चुकी है।

भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था। 8 अक्टूबर 1932 को स्थापना होने के कारण ही हर साल इसी दिन वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट ने अपनी पहली उड़ान 1 अप्रैल, 1933 को भरी थी। भारतीय वायुसेना की स्थापना ब्रिटिश साम्राज्य की वायुसेना की एक इकाई के तौर पर हुई थी।

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसके नाम में रॉयल शब्द जोड़ा गया था, लेकिन स्वतंत्रता मिलने के तीन साल बाद 1950 में इसे हटा दिया गया था, तब से इसे भारतीय वायुसेना के नाम से ही जाना जाता है।

भारतीय वायुसेना चार युद्ध में हो चुकी है शामिल

देश के आजाद होने के बाद से भारतीय वायुसेना चार युद्ध में शामिल हो चुकी है, जिनमें से तीन पाकिस्तान और एक चीन के खिलाफ लड़े गए। भारतीय वायुसेना के अन्य प्रमुख ऑपरेशनों में ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस, ऑपरेशन पूमलाई, बालाकोट एयर स्ट्राइक शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय वायुसेना संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कार्यों में भी सहयोग कर चुकी है।

वायुसेना का आदर्श वाक्य

सेना के तीनों अंगों का एक आदर्श वाक्य है. वायुसेना का आदर्श वाक्य ‘नभ: स्पृशं दीप्तम’ है। ‘नभ:स्‍पृशं दीप्‍तमनेकवर्ण व्‍यात्ताननं दीप्‍तविशालनेत्रम्। दृष्‍ट्वा हि त्‍वां प्रव्‍यथ‍ितान्‍तरात्‍मा धृतिं न विन्‍दामि शमं च विष्‍णो।।’ इसका मतलब है कि ‘हे विष्णो, आकाश को स्पर्श करने वाले, देदीप्यमान, अनेक वर्णों से युक्त तथा फैलाए हुए मुख और प्रकाशमान विशाल नेत्रों से युक्त आपको देखकर भयभीत अन्तःकरण वाला मैं धीरज और शांति नहीं पाता हूं।’

इस साल जुलाई में जब राफेल भारतीय की धरती पर उतरा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं शब्दों के साथ उसका स्वागत किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था कि राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्…स्वागतम्।

परिवर्तनकारी दौर से गुजर रही है वायुसेना

वायुसेना प्रमुख चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना दिवस के मौके पर कहा, ‘आज हम 89वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना परिवर्तनकारी दौर से गुजर रही है। हम एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहे हैं, जहां हम एयरोस्पेस पावर को नियोजित करेंगे और एकीकृत मल्टी-डोमेन का संचालन करेंगे। यह वर्ष वास्तव में अभूतपूर्व रहा है।

कोविड-19 दुनिया भर में फैला, ऐसे में हमारे देश की प्रतिक्रिया दृढ़ थी। हमारे वायु योद्धाओं के तप और संकल्प ने यह सुनिश्चित किया कि वायुसेना इस अवधि के दौरान पूर्ण पैमाने पर संचालन करने की अपनी क्षमता को बनाए रखे। मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय वायु सेना विकसित होगी और देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहेगी।’

राष्ट्रपति ने दी वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘वायुसेना दिवस के मौके पर हम अपने वायु योद्धाओं, दिग्गजों और भारतीय वायुसेना के परिवारों का गौरवान्वित होकर सम्मान करते हैं। हमारे आसमान को सुरक्षित बनाने और मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने के लिए राष्ट्र वायुसेना के योगदान के लिए ऋणी है।’

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के योद्धाओं को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’

वायु वीरों को भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘नभःस्पृशं दीप्तम्। शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक वायुसेना के समस्त वायु वीरों को भारतीय वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है।’

वायुसैनिकों को सम्मानित कर रहे हैं भदौरिया

वायुसेना दिवस पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया वायुसैनिकों को सम्मानित कर रहे हैं।

युद्ध सेवा मेडल 

  • अति विशिष्ट सेवा मेडल– सुनील काशीनाथ
  • विशिष्ट सेवा मेडल– ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी
  • विशिष्ट सेवा मेडल– ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार
  • विशिष्ट सेवा मेडल– ग्रुप कैप्टन जोजेस
  • विशिष्ट सेवा मेडल– स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल

गैलेंट्री अवॉर्ड

  • ग्रुप कैप्टन प्रणब राज
  • ग्रुप कैप्टन दलेर सिंह
  • ग्रुप कैप्टन राजेश अग्रवाल
  • विंग कमांडर अमित रंजन
  • स्क्वाडन लीडर पंकज अरविंद
  • ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक
  • ग्रुप कैप्टन रामाराव
  • ग्रुप कैप्टन गिरीश
  • ग्रुप कैप्टन तरुण गुप्ता
  • ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद
  • ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग
  • ग्रुप कैप्टन सौरभ
  • ग्रुप कैप्टन समित गुप्ता

विशिष्ट सेवा मेडल

  • एयरवाइस मार्शल दलजीत सिंह
  • एयरवाइस मार्शल सुंदरम आनंदन
  • एयर कोमोडोर विजय जोशी
  • ब्रिगेडियर संजय माथुर

अमेरिकी राजदूत ने वायुसेना को दी बधाई

भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने भारतीय वायुसेना को उसकी 88वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘रक्षा सहयोग अमेरिका-भारत संबंधों की आधारशिला है क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित भारत-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करते हैं। नभः स्पृशं दीप्तम्।’

आपका यश आसमानों को छुए

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘नभ:स्पर्शं दीप्तं। आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो। वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका यश आसमानों को छुए।’

परेड का निरीक्षण करते वायुसेना प्रमुख

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने हिंडन एयरबेस में 88वें भारतीय वायुसेना दिवस परेड का निरीक्षण किया।

वायुसेना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते तीनों सेना प्रमुख

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह हिंडन एयरबेस में 88वें भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।

मार्च करते वायुसैनिक

स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी राजावत के नेतृत्व में निशान टोली गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मार्च कर रहे हैं।

वायुसेना ने बताई राफेल की खूबियां

वायुसेना ने राफेल की खूबियों के बारे में कहा, ‘राफेल हथियारों की एक विस्तृत श्रृंखला से लैस 4.5 पीढ़ी, ट्विन-इंजन ओम्नीरोल, वायु वर्चस्व, अंतर्विरोध, हवाई टोही, ग्राउंड सपोर्ट, इन-डेप्थ स्ट्राइक, जहाज-रोधी और परमाणु निवारक वाला लड़ाकू विमान है।’

भारत को नीली जर्सी वाले पुरुष और महिलाओं पर है गर्व

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना दिवस पर कहा, ‘वायुसेना दिवस-2020 के अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। अस्सी सालों के समर्पण, त्याग और उत्कृष्टता ने भारतीय वायुसेना की यात्रा को चिह्नित किया है जो आज एक घातक और दुर्जेय बल है। राष्ट्र को नीली जर्सी वाले अपने पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है और भारतीय वायुसेना की प्रगति को सलाम करता है क्योंकि यह चुनौतियों का सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहता है। हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के माध्यम से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

 

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img