Thursday, September 12, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsएयर इंडिया के विमान बम होने की धमकी, तिरुवनंतपुरम में उतरा फ्लाइट

एयर इंडिया के विमान बम होने की धमकी, तिरुवनंतपुरम में उतरा फ्लाइट

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी के बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा गया। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी। इसके बाद इसमें बम होने की बात सामने आई। हालांकि, धमकी में कितनी सच्चाई है? इसकी जांच चल रही है। विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से बताया गया कि बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे हवाई अड्डे पर उतरी। इसके बाद इसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। यात्रियों को विमान से निकाल लिया गया है। विमान में 135 यात्री सवार थे। मामले की जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments