Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsएयरटेल ने लान्च किए नए प्री-पेड प्लान, जानें इसके फायदे

एयरटेल ने लान्च किए नए प्री-पेड प्लान, जानें इसके फायदे

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एयरटेल कम्पनी ने ग्राहकों के लिए नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं। यह दोनों प्लान्स बल्क डेटा के साथ आते हैं। जिनके साथ बंपर हाई-स्पीड डाटा मिलता है। एयरटेल के इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इन दोनों प्लान के बारे में विस्तार से, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में अपने प्री-पेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है।

एयरटेल का 489 रुपये वाला प्री-पेड प्लान

सबसे पहले एयरटेल के 489 रुपये वाले प्री-पेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 300 SMS और 50GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इस प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो इसमें Wynk Music का एक्सेस फ्री मिलता है। साथ में फ्री हेल्लो ट्यून, Apollo 24/7 Circle और FASTag रिचार्ज पर कैशबैक मिलता है।

एयरटेल का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड डेटा, 300 SMS मिलते हैं। इसके अलावा 1 महीने के लिए 60GB डेटा मिलता है। यह बल्क में मिलता है। प्लान में म्यूजिक फ्री, फ्री हेलोट्यून्स, अपोलो 24 बाय 7 सर्कल का बेनिफिट्स मिलता है।

दोनों में से किसी भी प्लान को लेकर आप एयरटेल 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेत हैं। एयरटेल बल्क डेटा प्रीपेड प्लान पर, ग्राहक 5जी प्लस उपलब्धता वाले शहरों में 5जी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास 5जी फोन होना जरूरी है। 5जी से जबरदस्त स्पीड (मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना तेज) मिलती है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments