Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

Box Office Report: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने पकड़ी रफ्तार, जानिए बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के बीच इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अजय देवगन की ‘रेड 2’, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, मार्वल की फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’, साउथ के सुपरस्टार नानी की ‘हिट 3’, और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ के बीच कमाई को लेकर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कुछ फिल्मों ने जहां दर्शकों को थियेटर तक खींचने में सफलता पाई और अच्छी कमाई की, वहीं कुछ बड़ी फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आई। ऐसे में चलिए जानते है कि बुधवार को इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

रेड 2

फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए है। पहले बुधवार को फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसकी कुल कमाई 90.05 करोड़ रुपये हो गई है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन भी मजबूत पकड़ बनाए रखी। अजय देवगन के दमदार अभिनय और कहानी की रोचकता ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है।

केसरी 2

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ‘केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल से सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है। 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 82.7 करोड़ रुपये हो गई है। 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म भले ही हिट होने की रेस में पीछे हो, लेकिन इसकी स्थिर कमाई और दर्शकों का प्यार इसे बॉक्स ऑफिस पर टिकाए हुए है।

हिट 3

साउथ स्टार नानी की ‘हिट 3: द थर्ड केस’ भी बॉक्स ऑफिस पर स्थिर नजर आ रही है बुधवार को फिल्म ने दो करोड़ 15 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 61.2 करोड़ रुपये हो गया है। 1 मई को रिलीज हुई इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को साउथ के दर्शकों से जबरदस्त समर्थन मिला है, हालांकि हिंदी बेल्ट में इसका प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है।

थंडरबोल्ट्स

मार्वल स्टूडियोज की ‘थंडरबोल्ट्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर स्थिर प्रदर्शन जारी रखा है। बुधवार को फिल्म ने एक करोड़ 11 लाख रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 17.07 करोड़ रुपये हो गया है। हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई इस एक्शन और साइंस-फिक्शन फिल्म को हॉलीवुड के प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है। हालांकि, भारतीय फिल्मों के सामने इसकी कमाई सीमित रही है, लेकिन यह ‘द भूतनी’ से बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

द भूतनी

संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह स्टारर ‘द भूतनी’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पस्त हो चुकी है। पहले बुधवार को फिल्म ने मात्र 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये हो सकी है। 1 मई को रिलीज हुई इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का अपेक्षित समर्थन नहीं मिला। ‘रेड 2’ और अन्य फिल्मों के टकराव ने इसकी कमाई को बुरी तरह प्रभावित किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here