जनवाणी ब्यूरो |
चंडीगढ़: आज शनिवार को शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बैसाखी पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
पार्टी ने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा को मैदान में उतारा है। श्री आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा को टिकट दी गई है। पटियाला से एनके शर्मा और अमृतसर से अनिल जोशी के नाम पर मुहर लगी है।
फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह और संगरूर से इकबाल सिंह झूंदा को टिकट दिया गया है। राजविंदर सिंह धर्मकोट से लगातार तीन बार विधायक रहे शीतल सिंह के बेटे और स्वर्गीय पूर्व मंत्री गुरदेव सिंह बादल के दोहते हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1