Home TREANDING बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आरोपी बदमाश

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आरोपी बदमाश

0

जनवाणी संवाददाता |

भगवानपुर: देर रात थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने पर वह कलियर की तरफ भाग लिए। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों की पुलिस टीम मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। जिसको सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि मौके से भागे दूसरे बदमाश की तलाश जारी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली गई।

मृतक का नाम अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह पता फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगली भट्ट अमृतसर जो उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित था। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विस्तृत जानकारी जल्दी दी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version