जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जिले के प्रतिष्ठित कुंवर सत्यवीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर मे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविधालय द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-2024 मे बी.टेक चतुर्थ वर्ष के अंतिम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में कुलभूषण ने सर्वाधिक 88 प्रतिशत अंक के साथ डिग्री उत्तीर्ण की।
इसी क्रम में सिविल इंजीनियरिंग में आकाश कुमार ने 79.3 प्रतिशत अंक पाकर,बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में अंशिका शर्मा ने 81.8 प्रतिशत अंक पाकर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे अनुज कुमार ने 83.9 प्रतिशत अंक पाकर ,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मे सारिका राजपूत ने 83.8 प्रतिशत अंक पाकर व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मो॰ ताहा ने 79.6 प्रतिशत अंक पाकर डिग्री उत्तीर्ण की। संस्था के अन्य अधिकतर विद्यार्थियों ने भी विशेष योग्यता से परीक्षा उत्तीर्ण की।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी