नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर वह आए दिन चर्चाओं में रहते हैं। कभी शरीर पर अगा लगाकर सामने आते हैं तो कभी हेलीकॉप्टर से कूद जाते हैं। दरअसल, इतनी उम्र में भी फिट रहना तो कोई अक्की से पूछे। वहीं, एक बार फिर खिलाड़ी कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वह चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्वीमिंग पुल के अंदर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। आप को पढ़कर हैरानी हो रही होगी।
बता दें कि, अक्षय कुमार के इस वीडियो में खिलाड़ी कुमार पूल के ऊपर हैं और एक्सरसाइज कर रहे हैं। जिसमें एक्सरसाइज करते हुए ही पानी के अंदर जा रहे हैं। फिर वो पूरी तरह से पूल के अंदर लेट जाते हैं और डंबल से एक्सरसाइज करते हैं।
View this post on Instagram
लोगों के जमकर रिएक्शन आने शुरू
उधर, इस वीडियो के आते ही लोगों के जमकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। वहीं, वायरल भायानी ने इस वीडियो को शेयर किया है साथ ही कैप्शन लिखा है कि, अक्की के इस एक्वा वर्कआउट को रेटिंग दें।
जवान ने तोड़ डाले सभी रिकार्ड, करोड़ों किए पार, जानें फिल्म के नए आंकडे
वहीं, लोगों के लगातार ढेरों कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं। जिसमें एक ने लिखा है कि दुनिया को गुटखा खिला के खुद बॉडी बना रहे सर। एक ने लिखा, ”ये बेशक आग में कर ले वर्कआउट अब। मूवी हिट नहीं होगी।
सब फिल्म बनाने से तो फ्लॉप ही होनी है
एक ने लिखा, ”क्या फ़ायदा ये सब फिल्म बनाने से तो फ्लॉप ही होनी है।” एक ने लिखा, ”जुबां केसरी गुटखा खाने से ऐसी ताकत आती है क्या।” इस तरह से लोग अक्षय कुमार का मजाक भी बना रहे हैं।