Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

इन सब चक्करों में फंसना नहीं चाहता- अक्षय कुमार

CINEWANI


कल तक बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कामयाब एक्टर माने जाने वाले अक्षय कुमार की इस साल चार फिल्में रिलीज हुईं , लेकिन इनमें से किसी ने भी उम्मीद के हिसाब से कलेक्शन नहीं किया। उन्हें एक बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब कल आए हुए कार्तिक आर्यन ने उन्हें ‘हेराफेरी 3’ में रिप्लेस कर दिया। इसके पहले भूल भुलैया 2 में भी ऐसा ही वाकया हुआ था, लेकिन उस वक्त इस पर किसी का ध्यान नहीं गया।

जब कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ ने बिजनेस के मामले में अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ को पीछे छोड़ दिया, उसके बाद बाकायदा अक्षय कुमार को कार्तिक द्वारा रिप्लेस किए जाने का सिलसिला चल निकला। ‘हेराफेरी’ बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में से एक है, जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था। अक्षय कुमार इस फ्रेंचाइजी का एक अटूट हिस्सा रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार अक्षय 125 करोड़ की फीस चाहते थे, जबकि फिरोज नाडियाडवाला अक्षय को 65 करोड़ देना चाहते थे।

इसके बाद कार्तिक को 40 करोड़ में साइन कर लिया गया। कोविड के पहले अक्षय कुमार द्वारा हर फिल्म के लिए 80 करोड़ या इससे ज्यादा लेने के बावजूद उनकी फिल्में प्रॉफिट दे जाती थीं, लेकिन कोविड के बाद हालात उस तरह के नहीं रहे। अब अक्षय कुमार की फिल्में मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित होने लगी हैं। कार्तिक आर्यन के साथ ही साथ अक्षय की एक फिल्म जॉन अब्राहम के हिस्से में भी आ चुकी है। इसके साथ ही अक्षय को ‘हाउसफुल’ सीरीज से भी रिप्लेस किए जाने की अटकलें लगनी शुरू हो चुकी हैं।

प्रस्तुत हैं अक्षय कुमार के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

  • आप ‘हेराफेरी’ फ्रेंचाइजी का अटूट हिस्सा रहे हैं। इसके साथ आपको लेकर लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं। इस बार ‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा न बन पाने को लेकर आपको चाहने वाले बेहद निराश हैं?

सिर्फ लोगों की ही नहीं बल्कि इसके साथ मेरी भी काफी सारी यादें जुड़ी हैं। लेकिन मुझे दुख है कि इतने सालों से हमने तीसरा भाग नहीं बना सके। अब कहीं जाकर मुझे फिल्म आॅफर की गई थी, लेकिन मुझे स्क्रिप्ट में कुछ खास बात नजर नहीं आई, इसलिए मैं फिल्म से बाहर ही रहा।

  • 2022 आपके लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ है। इस साल आपकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ‘रक्षा बंधन’, ‘कटपुतली’ और ‘राम सेतु’ जैसी पांच फिल्में आईं और इनमें से कोई भी दर्शकों को पसंद नहीं आई। आखिर आपसे कहां चूक हुई?

मैं इन सब चक्करों में फंसना नहीं चाहता कि मेरी फिल्में क्यों नहीं चलीं। मैं तो बस एक बात जानता हूं कि हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। कोविड के बाद आॅडियंस ने पूरी तरह से थियेटर से मुंह फेर लिया है। यदि हम उन्हें दोबारा थियेटर में लाना चाहते हैं तो हमें फिल्में बनाने के हर पहलू पर पहले की तुलना में काफी मशक्कत करनी होगी। तभी हम बॉलीवुड में आए इस बुरे दौर का सामना कर सकेंगे।

  • अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताइए?

मैं पहली बार वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहा हूं। एक साइंस फिक्शन बेस्ड वेब सीरीज और सेक्स ऐजुकेशन टॉपिक पर आधारित एक फिल्म का राइटिंग वर्क कंपलीट हो चुका है और जल्द ही मैं इसकी शूटिंग शुरू करूंगा। सेक्स एजुकेशन पर मैं जो फिल्म बना रहा हूं उसके बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकता लेकिन इतना कह सकता हूं कि वह मेरी अब तक की बेस्ट फिल्मों में से एक होगी।

  • आपने अपनी पहली मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनाने का एलान कर दिया है। इसमें आप छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे?

मैं चाहता हूं कि आज की नौजवान पीढी छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में जानें और उनसे प्रेरित हों। मुझे लगता है कि बिग स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार को दर्शाना और निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है। मेरे लिए यह एक अलग तरह का एक्सपीरियंस होने वाला है। यह अब तक बनने वाली सबसे बड़ी मराठी फिल्म होगी। हम इसे देश भर में रिलीज करेंगे।


janwani address 8

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img