नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शुक्रवार को बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे कोविड की चपेट में आ गए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि तबीयत के चलते हो सकता है कि अभिनेता आज हो रही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल न हों।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार पिछले दो दिन से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। अभिनेता लगातार फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे थे। तबीयत ठीक ना होने पर उन्होंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अक्षय डॉक्टर की सलाह पर ध्यान दे रहे हैं और आराम कर रहे हैं।
अक्षय कुमार को लेकर आई इस खबर से फैंस चिंतित हैं। कहा जा रहा है कि तबीयत के चलते अभिनता आज अंबानी वेडिंग में भी नहीं जा रहे है। मालूम हो कि इससे पहले जामनगर में हुए अनंत राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में अक्षय कुमार शामिल हुए थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘सरफिरा’ आज रिलीज हो गई है। क्रिटिक्स से इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। उनकी इस साल अप्रैल में रिलीज हुई पिछली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ खास नहीं रही थी। देखना दिलचस्प होगा कि ‘सरफिरा’ क्या कमाल करती है।