जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अब मराठी सिनेमा में भी डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कु्मार छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाएंगे। हाल ही में फिल्म से अक्षय कुमार का पहला लुक सामने आया है, जिसमें अक्षय सिर पर पगड़ी पहने और अपने माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं। वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह मूंछ और दाढ़ी लगाए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। छत्रपति शिवाजी के लुक में अक्षय पूरी तरह से फिट बैठ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “जय भवानी जय शिवाजी” अक्षय के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी बनकर जहां कुछ लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को एक्टर का यह लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, “श्रीमान जी आप एक बहुत अच्छे कलाकार हैं। आप हास्य कला अच्छी करते हैं। कृपया वही करें, हमारे महान इतिहास से छेड़खानी ना करें। हमने हमारे पूज्य महान वीरों की छवि जो मन में अंकित कर रखी है उसे न बिगाड़ें।
जब से आपकी पृथ्वीराज चौहान फिल्म देखी है तब से मेरे मन में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जो छवि बनी थीं वो धुंधली हो गईं हैं। हमारे वीरों का मजाक न बनाए आपकी शारीरिक बनावट राजाओं वाली नहीं कृपया राजा के कैरेक्टर न करें।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अपने चेहरे पर आत्मविश्वास लेकर आओ। पृथ्वीराज चौहान जैसी गलती वीर शिवाजी के साथ मत करो।”