जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अजय देवगन और दीपिका पादुकोण के बाद अब एक और नाम रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से जुड़ चुका है। जी हां, रोहित शेट्टी की ये कॉप यूनिवर्स हर फिल्म के साथ और बड़ी होती जा रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन में अक्षय कुमार भी दिखने वाले हैं।
इस फिल्म में अक्षय अपना सूर्यवंशी किरदार निभाते नजर आएंगे। कोई शक नहीं कि रोहित शेट्टी ने जबसे ‘सिंघम अगेन’ की घोषणा की है, फैंस का उत्साह चरम पर है। जहां फिल्म में पहली बार अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फाइनल हो चुकी है। वहीं, अब अक्षय की एंट्री भी फाइनल है।
जब फिल्म में सिंघम और सूर्यवंशी होंगे.. तो उम्मीद है कि सिंबा यानि की रणवीर सिंह भी जरूर दिखेंगे। खास बात है कि इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण रोहित शेट्टी के लोकप्रिय कॉप यूनिवर्स की पहली महिला पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।