Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

शाहरुख के होम प्रोडक्शन की ‘डार्लिंग्स’ में आलिया भट्ट

CINEWANI


15 मार्च, 1993 को पैदा हुई आलिया भट्ट ने पिता महेश भट्ट द्वारा तनुजा चंद्रा के निर्देशन में बनाई ‘संघर्ष’ में बतौर बाल कलाकार अपने कैरियर की शुरुआत की थी। धर्मा प्रोडक्शन की ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर’ (2012), आलिया की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म थी। उसके बाद इस एक दशक में आलिया एक काफी लंबा रास्ता तय कर चुकी है। आलिया के नाम के साथ ‘हाईवे’ ‘2 स्टेट्स’, ‘डियर जिंदगी’, ‘राजी’, ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’, और ‘आरआरआर’ (2022) जैसी एक से बढकर एक, न जाने कितनी ही फिल्में जुड़ चुकी हैं।

आलिया ‘ब्रम्हास्त्र’ और ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग कंपलीट कर चुकी हैं और इस वक्त ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को करन जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे अभिनय के दिग्गज भी इसमें आलिया के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। आलिया और रनबीर कपूर की ‘ब्रम्हास्त्र‘ काफी समय से कंपलीट है लेकिन किसी न किसी वजह से फिल्म की रिलीज टलती रही है लेकिन अब अंतत: इसे 9 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है।

शाहरुख की पत्नी गौरी खान द्वारा निर्मित आलिया भट्ट स्टॉरर ‘डार्लिंग के राइटस नेटफ़िलक्स ने 80 करोड़ में खरीदे हैं। यह सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। आलिया ने इस फिल्म को को-प्रोडयूस भी किया है। इस फिल्म में वह विजय वर्मा और शेफाली शाह के साथ नजर आएंगी। ‘डियर जिंदगी’ (2016) में शाहरुख के साथ नजर आ चुकी आलिया भट्ट शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म को करके बेहद खुश और उत्साहित हैं। इन दिनों शाहरुख फिल्मों के साथ ही साथ ओटीटी के लिए भी जबर्दस्त काम कर रहे हैं।

वे अब तक ‘जी 5’ के लिए अभिषेक बच्चन के साथ ‘बॉब बिस्वास’ और बॉबी देओल के साथ ‘लव होस्टल’ बना चुके हैं। जिस तरह से पिछले कुछ समय में आलिया ने खुद को साबित किया है, उसे देखते हुए शाहरुख को यकीन है इस बार भी वे आलिया पर लगाये गये दांव में विजेता बनकर सामने आएंगे। ‘डार्लिंग में मुंबई की एक मिडिल क्लास फैमिली की मां और बेटी के रिश्ते की बात कही गई है। यह आलिया भट्ट की डार्क कॉमेडी फिल्म हैै। इसे ‘जी 5’ पर कब आॅन स्ट्रीम किया जाएगा, यह तो फिलहाल तय नहीं है लेकिन यह निश्चित है कि फिल्म इसी साल आएगी।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img