जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं,बढ़ती ठिठुरन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में अब सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक स्कूल रहेंगे। बताया गया है कि इस संबंध में बीएसए अजय कुमार ने बीते दिन यानि शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।
कक्षा आठ तक अवकाश घोषित
मिली जानकारी के अनुसार, बीएसए अजय कुमार की ओर से सभी स्कूलों प्रबंधकों को आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। भीषण ठंड और शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है।
14 जनवरी तक होगा अवकाश
बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित है।