जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज बुधवार को संभल की जामा मस्जिद की रंगाई पुताई व लाइटिंग के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई को आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि,(HIGH COURT) उच्च न्यायालय ने रमजान के मौके पर जामा मस्जिद की सफेदी और लाइटिंग की इजाजत दे दी है। बता दें कि, (ASI) एएसआई को एक हफ्ते की मोहलत दी है।
दरअसल, संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई को 12 मार्च के लिए टाल दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एएसआई ने जांच रिपोर्ट दाखिल की थी।
रिपोर्ट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कहा था कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं है। जांच के दौरान मस्जिद में गंदगी व कुछ जगहों पर झाड़ियां उगी पाई गईं हैं। इसके फोटोग्राफ भी एएसआई ने कोर्ट में दाखिल किए गए थे।
Read this Also: https://dainikjanwani.com/ms-dhoni-and-suresh-raina-attended-the-haldi-function-of-rishabh-pants-sister-sakshi/
कोर्ट ने दिए ये आदेश
कोर्ट ने एएसआई को मस्जिद की सफाई व उगी हुईं झाड़ियों को साफ करने का निर्देश दिया था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की जांच रिपोर्ट के खिलाफ आपत्ति दाखिल करने के लिए समय लिया था। हिंदू पक्ष ने भी एफिडेविट फाइल करने के लिए समय लिया था।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सुनवाई को 12 मार्च तक के लिए टाल दिया था। बुधवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एएसआई को मस्जिद की रंगाई पुताई और लाइटिंग कराने का आदेश दिया है।