Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsनिहोरी में गर्भवती विवाहिता की दहेज हत्या का आरोप

निहोरी में गर्भवती विवाहिता की दहेज हत्या का आरोप

- Advertisement -
  • उत्तेजित मायके वालों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम
  • गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा और नारेबाजी
  • मौके पर पहुंचे सीओ ने मांगा तीन दिन का समय

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: थाना क्षेत्र के ग्राम निहोरी में दहेज़ की मांग पूरी न होने पर सात माह की गर्भवती विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मायके वालों के साथ मृतका का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे सीओ द्वारा तीन दिन में गिरफ्तारी करने का आश्वसन दिए जाने पर जाम खुल गया। घटना के संबंध में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ दहेज़ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। घटना के बाद ससुराल वाले शव को छोड़कर भूमिगत हो गए।

जानकारी के मुताबिक ग्राम मोजीपुरा निवासी सुशील की पुत्री मोनिका उर्फ मीनू की शादी वर्ष 2019 में निहोरी निवासी सुरेंद्र के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। बताया गया है कि रविवार की शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे चुपचाप शमशान ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन आरोपी साहस नहीं जुटा पाए। इसी बीच किसी ने विवाहिता के मायके वालों को सूचना दे दी। उसी समय सुसराल वाले भूमिगत हो गए। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

घटना को लेकर मृतका के पिता का कहना है कि मीनू की सुसराल वाले 5 लाख रुपए दहेज में मांग रहे थे। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई। मीनू सात माह के गर्भ से थी। घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उत्तेजित ग्रामीण शव लेकर निहोरी पहुंच गए।उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई। इस दौरान माहौल गरमा गया। जमकर नारेबाजी होने लगी। जाम में शामिल महिलाएं इंसाफ की मांग कर रही थीं।

सूचना मिलने पर सीओ मवाना आशीष शर्मा ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। सीओ ने तीन दिन में गिरफ्तारी करने का आश्वसन देकर जाम खुलवा दिया। हालांकि पुलिस ने नामजद मामा को हिरासत में ले रखा है। घटना की रिपोर्ट मृतका मीनू के पिता सुशील ने दर्ज कराई है।मुकदमे में मीनू के पति सुरेंद्र, सास लक्ष्मी, जेठ जीतू, ननद कु. प्रीति, जेठानी श्रीमती दीपा सुरेंद्र का मामा महिपाल तथा बहनोई हरपाल आदि नामजद किए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments